गिद्धौर : नेहरु युवा केंद्र द्वारा पड़ोस युवा संसद सह मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 17 मार्च 2019

गिद्धौर : नेहरु युवा केंद्र द्वारा पड़ोस युवा संसद सह मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

प्रशिक्षुओं को अपने मताधिकार प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया...

गिद्धौर [सुशान्त सिन्हा] :
युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, भारत सरकार की स्वायात्शासी संस्था नेहरु युवा केंद्र, जमुई द्वारा शनिवार को गिद्धौर प्रखंड कार्यालय स्थित कौशल विकास केंद्र परिसर में पड़ोस युवा सांसद सह मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

इसके तहत कुशल युवा कार्यक्रम के प्रशिक्षुओं को अपने मताधिकार प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया. नेहरु युवा केंद्र, जमुई के कार्यक्रम समन्वयक अमित कुमार ने वहां मौजूद सभी लोगों को मत का महत्व बतलाया एवं सभी को मतदान के दिन चुनाव बूथ पर जाने का आग्रह किया.

इस मौके पर उपस्थित कुशल युवा कार्यक्रम के युवा प्रशिक्षुओं ने अपनी जिज्ञासाओं से सम्बंधित कई सवाल भी किये जिसका जवाब खेल मंत्रालय भारत सरकार के गिद्धौर प्रखंड के नेशनल यूथ वालंटियर गुंजन कुमार सिंह एवं बरहट प्रखंड के नेशनल यूथ वालंटियर प्रमोद कुमार ने दिए. जवाब पाकर सभी प्रशिक्षु संतुष्ट नजर आये.

पड़ोस युवा संसद सह मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में कौशल विकास केंद्र, गिद्धौर के कोऑर्डिनेटर अश्वनी कुमार पाण्डेय ने भी हिस्सा लिया.

Post Top Ad -