गिद्धौर : MGSP क्रिकेट टूर्नामेंट में मांगोबंदर की टीम 9 रनों से विजयी






गिद्धौर(डब्लु पंड़ित) प्रखंड के बनझुलिया गाँव में खेले जा रहे MGSP क्रिकेट टूर्नामेंट का आज दूसरा मुकाबला मेजवान बनझुलिया बनाम माँगोबंदर के बीच खेला गया। माँगोबंदर के टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 14 ओवर में 8 विकेट पर कुल 136 रन बनाए। माँगोबंदर की ओर से मार्शल कुमार ने 23 गेंदों में सर्वाधिक 32 रन बनाए। बनझुलिया की ओर से राजेश पंडित ने 35 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट लिए।

137 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी बनझुलिया की टीम की शुरुआत अच्छी रही लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने तेज गति से रन नहीं बना सके,जिस वजह से निर्धारित 14 ओवर में 3 विकेट पर मात्र 127 रन ही बना सकी।
बनझुलिया की ओर से पंकज पांडेय ने सर्वाधिक 27 गेंदों पर 42 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। माँगोबंदर की ओर से सर्वाधिक 25 रन और 3 विकेट लेने वाले विशाल कुमार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया जिसे गिद्धौर प्रखंड प्रमुख श्री शंभू कुमार केसरी ने पारितोषिक देकर सम्मानित किया।

Previous Post Next Post