सोनो : लोजपा कार्यकर्ताओं ने की बैठक, सांसद के कार्यों की हुई चर्चा - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 6 February 2019

सोनो : लोजपा कार्यकर्ताओं ने की बैठक, सांसद के कार्यों की हुई चर्चा


सोनो (सहयोगी संवाददाता) :-
बुधवार को स्थानीय सर्वोदय आश्रम में लोजपा कार्यक्रताओं की बैठक दिलीप कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक  में लोजपा जिला अध्यक्ष सुभाष पासवान ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि स्थानीय सांसद चिराग पासवान के क्षेत्र में चौमुखी विकास की गई है। आज जमुई लोकसभा को भारत के मानचित्र पर लाने की काम किया। सांसद द्धारा मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग काॅलेज, केन्द्रीय विद्यालय, बरनार जलाशय, रेलवे लाइन, झाझा रेलवे सौन्दर्यकरण, सोलर लाइट, सामुदायिक भवन, विवाह भवन के आलावे कई विकास योजनाओं जमुई को देकर विकास की लकीर खींच दी।  विकास के मामले में जमुई को 9वां स्थान प्राप्त है। प्रदेश लोजपा नेता संतोष पासवान ने कहा कि कार्यक्रता ही पार्टी की रीढ़ है। आज चुनाव में नेता नहीं कार्यक्रताओं की जीत होती है।
मौके पर सांसद प्रतिनिधि जीवन सिंह, जदयू नेता संजय मंडल, दिलीप कुमार पासवान,पिंकी वर्मा, गंगा यादव,रूपेश सिंह, मुरारी पासवान, महेश पासवान ,चंदन कुमार सिंह, अभिषेक पाण्डेय,कलीम अंसारी आदि ने सभा को संबोधित करते हुए अपनी अपनी बात को रखा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण व कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संरपच संघ के जिला अध्यक्ष विश्व विजय सिंह ने की ।

Post Top Ad