खैरा : मुक्तेश्वर धाम में मनाया जाएगा स्थापना दिवस, तैयारी में जुटे कार्यकर्ता - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Post Top Ad - Contact for Advt

1001000061

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 3 फ़रवरी 2019

खैरा : मुक्तेश्वर धाम में मनाया जाएगा स्थापना दिवस, तैयारी में जुटे कार्यकर्ता

1000898411
PicsArt_02-03-01.22.17

 [gidhaur.com | सहयोगी संवाददाता] Edited by- Abhishek.

शुक्रवार की सुबह मुक्तेश्वर धाम कैंडीह में 5/2/2019 को होने वाले मंदिर की स्थापना दिवस को लेकर ग्रामीणों का दो दिवसीय विशेष बैठक रखा गया ।
पहली बैठक ग्रामीण और बुजुर्गों के बीच की गई वहीं दूसरी बैठक में युवाओं का जमावडा रहा।

मंदिर के केयर टेकर डॉ. अजय सिंह ने बैठक की अध्यक्षता की।
वहीं अभाविप के सक्रिय सदस्य संतोष राणा ने बताया कि इस मंदिर का 26 वां स्थापना दिवस 5 फरवरी को  सुबह 10:00 बजे से मुक्तेश्वर धाम कैंडी से भव्य जुलूस निकालकर कैंडीह बल्लोपुर कर नवादा होते हुए पुनः मुक्तेश्वर धाम में जुलूस का समापन होगा।
वहीं लक्ष्मीपुर निवासी युवा अमित कुमार सुनील ने बताया कि मंदिर को भव्य रूप से सजाया जाएगा, जगह-जगह साफ सफाई होगी।
इस क्रम क्रम में ग्रामीणों की अहम भूमिका और युवाओं का जोरदार समर्थन रहेगा।

बताया जाता है कि एक युवा कमीटी बनाकर मंदिर के विकास और कई अन्य कार्यों का निबटारा किया जाएगा।
वहीं इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शिवम सिंह, पवन कुमार, रोशन सिंह, मुकेश कुमार, मकेश्वर मोदी, विकास सिंह, रिशु आनंद, गुड्डू कुमार , भरत कुमार, गोपाल कुमार, राजू बाबू, विवेक सिंह, जितेंद्र राणा, रीता देवी, मनोरमा कुमारी, राखी कुमारी, मोना देवी, काजल कुमारी, सहित सैंकडों महिला व पुरूष अपना नि:स्वार्थ योगदान दे रहे हैं।

Post Top Ad -