भूमिहार ब्राहमण एकता मंच ने निकाला पाक का अर्थी जुलूस - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शुक्रवार, 15 फ़रवरी 2019

भूमिहार ब्राहमण एकता मंच ने निकाला पाक का अर्थी जुलूस


श्याम सिंह तोमर (चकाई)
पुलवामा हमले में 44 जवानों के शहीद होने से आक्रोशित युवाओं ने भूमिहार ब्राहमण एकता मंच के बैनर तले पाक का अर्थी जुलूस निकाल कर रोष प्रदर्शन किया . अर्थी जुलूस सहाना कलोनी से जयप्रकाश चौक ,थाना भवन, अस्पताल ,चकाई बाजार, प्रखंड परिसर होते हुए चकाई चौक पहुंचा. इस दौरान सैंकड़ों युवाओं ने हाथों में तख्ती लिए जिंदा हो या मुर्दा भारत मांगे अजर मसूद,शहीद जवान अमर रहे नारे लगाए. चकाई चौक पर पाकिस्तान झंडा में लिपटे अर्थी को फूँककर युवाओं ने रोष प्रकट किया.

इस दौरान जुलूस सभी दलो के लोगों एवं बुद्धिजीवियों ने भाग लिया. जुलूस का नेतृत्व के भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच के प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप कुमार, अभाविप के कृष्ण गोपाल राय, कृष्णकुमार गुप्ता , बापी कुमार, भाजपा के मनोज पोद्दार, अमित दुबे कर रहे थे . मौके पर भुवनेश्वर यादव,प्रो0 महेंद्र राय, मिथलेश राय, धीरेंद्र कुमार धीरज, गुलशन कुमार, बंटी कुमार पाठक, नित्यानन्द चौधरी, दिलीप कुमार राय,संतोष कुमार, पुरूषोत्तम शुक्ला, नारायण शुक्ला, छोटू शर्मा, देवाशीष, अशीम, विनय कुमार, मुन्ना वर्णवाल, सुमन कुमार आदि सैंकड़ो लोग शामिल थे.

Post Top Ad -