अलीगंज : वर्णवाल राजनीतिक प्रतिनिधि सम्मेलन की सफलता को लेकर बैठक आयोजित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 15 January 2019

अलीगंज : वर्णवाल राजनीतिक प्रतिनिधि सम्मेलन की सफलता को लेकर बैठक आयोजित

अलीगंज (चन्द्रशेखर सिंह) :-

प्रखंड के अलीगंज बाजार में मंगलवार वर्णवाल समाज की बैठक महेश कुमार वर्णवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक को संबोधित करते हुए वर्णवाल महासभा के संयोजक राजू वर्णवाल ने कहा कि वर्णवाल जाति किसी पार्टी की बंधुआ मजदूर नहीं है। अच्छी आबादी के बाद भी इस जाति को राजनीतिक में कोई स्थान नहीं दिया जाता है। उन्होंने कहा कि लोगों में भ्रम है कि यह जाति किसी एक पार्टी का बंधा बंधाया गुलाम है। अब यह समाज जाग चुकी है। अपनी ताकत का यहसास चुनाव में कराकर दिखा देंगे। जो हमारा समाज को सम्मान देगी उसी के साथ हमलोग रहेंगे। बैठक में 20 जनवरी को पटना के बापू सभागार में आयोजित राजनीतिक चेतना महा सम्मेलन में एक जुट होकर आने की आहवान करते हुए कि पटना आकर अपनी चटानी एकता को दिखा दें।


संघ के प्रांतीय मंत्री सविनय कुमार ने कहा कि वर्णवाल चेतना महा सम्मेलन में बड़ी संख्या में पटना आये और अपना ताकत दिखाकर राजनीतिक गलियारे में अपनी भागीदारी दिलाने में सहयोग करें। हमारा समाज एक अच्छी आबादी के बाद भी राजनीतिक से महफूज है। मौके पर प्रद्युम्न कुमार,सुरेन्द्र प्रसाद,ओम प्रकाश वर्णवाल,सुबोध वर्णवाल,अमरनाथ वर्णवाल ,लवली वर्णवाल,मुन्ना वर्णवाल उमेश प्रसाद वर्णवाल सहित बड़ी संख्या में वर्णवाल समाज के लोग मौजूद थे।


Post Top Ad