अलीगंज (चन्द्रशेखर सिंह) :-
प्रखंड के अलीगंज बाजार में मंगलवार वर्णवाल समाज की बैठक महेश कुमार वर्णवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक को संबोधित करते हुए वर्णवाल महासभा के संयोजक राजू वर्णवाल ने कहा कि वर्णवाल जाति किसी पार्टी की बंधुआ मजदूर नहीं है। अच्छी आबादी के बाद भी इस जाति को राजनीतिक में कोई स्थान नहीं दिया जाता है। उन्होंने कहा कि लोगों में भ्रम है कि यह जाति किसी एक पार्टी का बंधा बंधाया गुलाम है। अब यह समाज जाग चुकी है। अपनी ताकत का यहसास चुनाव में कराकर दिखा देंगे। जो हमारा समाज को सम्मान देगी उसी के साथ हमलोग रहेंगे। बैठक में 20 जनवरी को पटना के बापू सभागार में आयोजित राजनीतिक चेतना महा सम्मेलन में एक जुट होकर आने की आहवान करते हुए कि पटना आकर अपनी चटानी एकता को दिखा दें।