gidhaur.com :- दयानन्द साव
Edited by- Abhishek kr. Jha
Edited by- Abhishek kr. Jha
: मंगलवार को बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की प्रखंड इकाई गिद्धौर की अति आवश्यक बैठक पंचमन्दिर गिद्धौर में दिन के 5 बजे हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण यादव ने की।
बैठक में सभी शिक्षकों ने सर्वसम्मति से ये निर्णय लिया कि सप्तम वेतन और 21 माह से विभिन्न प्रकार के एरियर भुगतान नही होने के मुद्दे पर 02 फरवरी को होने वाली जिला जमुई कचहरी चौक पर चक्का जाम को सफल बनाएंगे। गिद्धौर प्रखंड के शिक्षक अवकाश ले कर इस चक्का जाम को सफल बनाएंगे। बैठक में जिला कोषाध्यक्ष राजीव वर्णवाल,प्रखंड महासचिव ब्रजेश सिंह,वरीय महासचिव रंजीत यादव,सचिव मंटू मंडल,प्रखंड कोषाध्यक्ष प्रदीप रजक,प्रखंड उपाध्यक्ष कैलाशपति यादव,राजेश पांडेय,उमाशंकर प्रसाद,मीडिया प्रभारी दयानंद साव,सचिव साबिर अंसारी,धर्मेंद्र पासवान,सक्रिय शिक्षक कुमार परवेज,संजय ठाकुर,शिवशंकर पांडेय,अशोक पासवान जी,शिवकुमार राम,संजय यादव,रवि कुमार,अरुण कुमार,नीरज कुमार,मो सज्जाद,लाल जी प्रसाद,आदित्य कुमार,सहित कई शिक्षक उपस्थित थे।