सिमुलतला : एस एस बी ने चलाया सर्च अभियान, जरूरतमंदों के बीच कम्बल व मच्छरदानी वितरित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 16 दिसंबर 2018

सिमुलतला : एस एस बी ने चलाया सर्च अभियान, जरूरतमंदों के बीच कम्बल व मच्छरदानी वितरित


{सिमुलतला | गणेश कुमार सिंह} :-

रविवार को सिमुलतला थाना क्षेत्र के घोरपारण पटुवा डहुआ  गाँव में एस एस बी 16 वाहिनि सिमुलतला के द्वारा  सर्च अभियान चलाया गया। यह क्षेत्र पहाड़ों व जंगलों से घिरा हुआ है। यहां दिन के उजाले में भी जाना अनुचित लगता है। एस एस बी ने सर्च अभियान चलाकर भय मुक्त वातावरण बनाने की कोशिश की है। साथ ही गरीब व मजबूर ग्रामीणों को कम्बल और मच्छरदानी वितरित किया । एस एस बी 16 वाहिनि के  निरीक्षक अजित कुमार सिंह द्वारा गांव के गरीब तबके के बुजुर्गों पुरुषों एवं महिलाओं को कम्बल बांटे। निरीक्षक अजित कुमार सिंह कहते है कि ठंड से बचाव के लिए थोड़ी सी राहत देने के लिए यह तथा मच्छर से फैलने वाले विभिन्न प्रकार के रोगों से बचाव के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें गांव के जरूरतमंदों को  देखकर कम्बल व मचारदानी लाभान्वित किया गया साथ ही उनके जरूरतों को पूरा करने का प्रयास किया गया।भविष्य में ऐसे ब्यापक कार्यक्रम होते रहेंगे।

इस दौरान मुख्य आरक्षी किरण कुमार, ए एस आई जी डी गोपाल सिंह,आरक्षी कामोद, नेनु गोपाल,संदीप, टुनटुन, जगवीर के साथ साथ दर्जनों एस एस बी के जवान ने सर्च अभियान व कम्बल वितरित करने में उत्सुक दिखे।

Post Top Ad -