सेवा : संध्या आरती के आयोजन से भक्तिमय हुआ माहौल - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

बुधवार, 5 दिसंबर 2018

सेवा : संध्या आरती के आयोजन से भक्तिमय हुआ माहौल

[सेवा | शुभम् कुमार] :
मंगलवार को गिद्धौर प्रखण्ड के सेवा पंचायत अन्तर्गत निचली सेवा में पंचायत भवन समीप बजरंगबली के प्रांगण में संध्या आरती का आयोजन किया गया, जिसमें दर्जनों भक्तजन ने अपनी हाजिरी लगाई. बताते चलें की इस संध्या आरती का आयोजन त्रिमूर्ति क्लब सेवा के सौजन्य से किया गया और निर्णय लिया गया की अब से प्रत्येक मंगलवार बजरंगबली की संध्या आरती की जायेगी.
आरती सम्पन्न होने के बाद प्रसाद के रूप में लड्डू का वितरण किया गया. वहीं त्रिमूर्ति क्लब द्वारा शुरू की गई इस पहल की गाँव में काफी सराहना हो रही है. इस मौके पर त्रिमूर्ति क्लब के सदस्य और वार्ड नं. 6 के सचिव बासुकी साव ने बजरंगबली के प्रांगण में अपने सहयोग से लाईट लगाने की बात कही जो काफी सराहनीय है.
प्रथम संध्या आरती के सफल आयोजन में कल्ब के सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस पावन मौके पर व्यास यादव, रवि शर्मा, सुभाष यादव, चन्दन, अमरदीप, राजीव, निरज, दिवाकर सहित दर्जनो सदस्य एवं भक्तजन ने संध्या आरती कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज की.

Post Top Ad -