मौरा : वार्ड सभा में क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति गठित, तजम्मूल बने सचिव - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शुक्रवार, 30 नवंबर 2018

मौरा : वार्ड सभा में क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति गठित, तजम्मूल बने सचिव

{gidhaur.com | डब्लू पंडित}:-

गिद्धौर प्रखण्ड के मौरा पंचायत के वार्ड संख्या 06 में गुरुवार को पंचायत सचिव वशिष्ठ नारायण पाण्डेय के देख रेख एवं वार्ड सदस्या नुसरत खातून की अध्यक्षता में नव. प्राथमिक उर्दू मकतब में वार्ड सभा का आयोजन किया गया।


 उक्त वार्ड सभा में वार्ड  क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति का गठन किया गया। जिसमें वार्ड सचिव पद के लिए चुनाव कराया गया। इसके लिए तीन तीन प्रत्याशियों ने अपना पर्चा भरा। मतगणना के उपरांत अभिमन्यु यादव को 55 मत, जावेद अंसारी को 52 मत, तजम्मुल अंसारी को 172 मत प्राप्त हुए। इस तरह से तजम्मुल अंसारी 117 मत से जीत दर्ज कर वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति का सचिव पद ग्रहण किया। 
वहीं  जीविका से नाजरा खातून, अत्यंत पिछड़ा से चंदन ठाकुर, पंच से  शहनाज खातून, एवं पुरुष सदस्य के रूप में इमताज अंसारी को चयन किया गया। इस अवसर पर पंचायत सचिव वशिष्ठ नारायण पाण्डेय, वार्ड सदस्या नुसरत खातून पंच शहनाज खातून,नारायण यादव, वसीम अंसारी, मोहम्मद मेहताब अंसारी, विपिन कुमार यादव, बिरंचि ठाकुर समाजसेवी मुश्ताक अंसारी के अलावे दर्जनों लोग उपस्थित थे।
-x-


Post Top Ad -