ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

जमुई : लोजपा के स्थापना दिवस पर आईटीसेल का हुआ विस्तार, जोड़े गए 108 नए सदस्य

{न्यूज डेस्क | अभिषेक कुमार झा}:-

जमुई स्थित गांधी पुस्तकालय में आयोजित लोक जनशक्ति पार्टी के 19वां स्थापना दिवस समारोह में लोजपा आईटी सेल जिलाध्यक्ष ई0 निर्भय सिंह चौहान के द्वारा आईटी सेल जमुई का विस्तार किया गया।  इसी क्रम में चंदन पासवान को जमुई विधानसभा प्रभारी, करण पासवान को जमुई प्रखण्ड सचिव, दुबेश रावत को जमुई नगर उपाध्यक्ष, राहुल सिंह को जिला सचिव,विकास कुमार को जमुई प्रखण्ड महासचिव मनोनीत किया गया।


वहीं नवनिर्वाचित कुल 108 सदस्यों का स्वागत करते हुए जिलाध्यक्ष ई. निर्भय सिंह ने कहा कि नए और ऊर्जायुक्त युवाओं के सम्मिलित होने से लोजपा को आंतरिक बल मिलेगा और पार्टी अधिक सशक्त हो सकेगी।
  मौके पर लोकसभा मीडिया प्रभारी गौरव कुमार, जिला उपाध्यक्ष मिथलेश पासवान,जिला महासचिव राहुल सिंह, जिला सचिव सोनू सिंह, जमुई प्रखण्ड अध्यक्ष दीपक पासवान के अतिरिक्त आईटी सेल के कई पदाधिकारी व लोजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ