खैरा : खेलो इंडिया के तहत फूटबाॅल टूर्नामेंट आयोजित, खिलाड़ियों ने दिखाया दम - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 30 November 2018

खैरा : खेलो इंडिया के तहत फूटबाॅल टूर्नामेंट आयोजित, खिलाड़ियों ने दिखाया दम


{खैरा | नीरज कुमार}

जमुई जिले के खैरा प्रखंड के गरही पंचायत अंतर्गत डेम के समीप अब्दुल कलाम फुटबॉल मैदान में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें सीआरपीएफ गढ़ी के कमांडेंट मुकेश कुमार, सहायक कमांडेंट नरेंद्र सिंह चौधरी, तथा खैरा बीडीओ डॉ. अतुल कुमार आर्या ने उद्घाटन किया।
शुक्रवार को आयोजित सेमीफाइनल मुकाबला गढ़ी बनाम हड़खार के बीच खेला गया। दोनों तरफ की टीम कोई गोल नहीं कर पाई।
अंततः पेनल्टी आदेशानुसार हड़खार की टीम 3-2 से सेमीफाइनल मुकाबला जीत लिया और फाइनल मुकाबला नीमनवाद बनाम हड़खार के बीच खेला गया, जिसमें निमनवादा की टीम विजयी रही जबकि बेहतर प्रदर्शन करने के बावजूद हड़खार की टीम को उपविजेता बनकर ही संतुष्ट रहना पड़ा।

नीमनवादा की ओर से शंकर कुमार ने एक गोल दागकर नीमनवादा को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया।
 वहीं मुख्य अतिथि सीआरपीएफ 215 बटालियन गढ़ी के इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार के द्वारा विजेता एवम उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। ये कार्यक्रम करवाने में गढ़ी पंचायत के मुखिया मोहम्मद इकराम अंसारी सरपंच नईम अंसारी तथा हड़खार पंचायत के मुखिया मुन्ना साव सरपंच पिंटू साव का पूरा सहयोग मिला जबकि मैन ऑफ द मैच नीमनवादा के शंकर कुमार तथा मैन ऑफ द टूर्नामेंट का ख़िताब राज कुमार को दिया गया। 
बेहतर व उम्दा प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को आगामी दो दिसंबर को जिला में सम्मानित भी किया जाएगा।
 मौके पर अभिषेक कुमार, गणेश कुमार, पिंटू साव, इकराम अंसारी व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Post Top Ad