{gidhaur.com | शुभम्/अभिषेक}:-
हल्की ठंडाहट सी हवा, खेलप्रेमियों का जमघट और दूधिया रौशनी से नहाता सेवा का आहर...
कुछ ऐसा नजारा सोमवार की देर संध्या नाइट सर्किल क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान दिखा।
जहां 26/11 मुंबई अटैक में शहीद हुए देश के वीर सपूतों की याद में त्रिमूर्ति क्लब सेवा द्वारा आयोजित इस मैच का उद्घाटन करने रिटायर्ड आर्मी नवीन सिंह, सीआरपीएफ के जवान विनोद रावत, कृष्णा कुमार एवं अजित पाण्डेय पहुँचे। आर्मी से देश को योगदान देने वाले उक्त तीनों ने अतिथि के तौर पर टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन किया। आयोजन की शुरूआत 26/11 के आतंकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि देकर की गई।
दूधिया रौशनी में खेले गये इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया। उद्घाटन मुकाबले में यूथ क्लब सेवा बनाम माँ काली क्लब के बीच खेला गया जिसमें यूथ क्लब विजयी हुए।
वहीं इस रोमांचक मैच का फाइनल मुकाबला बजरंग दल नगदेवा मलयपुर बनाम रेलवे स्टेशन गिद्धौर के बीच खेला गया। इस मुकाबले में नगदेवा टीम के खिलाड़ी समीर को मैन आॅफ द सिरिज घोषित किया गया।