{रतनपुर(गिद्धौर) | भीमराज} :-
गिद्धौर प्रखंड के अंतर्गत रतनपुर पंचायत स्थित अखिलेश्वर हाई स्कूल के बगल वाले
ग्राउंड फील्ड में क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। गुरूवार को खेले गये इस रोमांचक मैच में रतनपुर तथा टेंगहरा टीम ने भाग लिया।
रतनपुर टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 80 रन बनाए जिसके जवाब में टेंगहरा टीम ने 6 विकेट पर 81 रन बनाकर मैच जीत लिया। वहीं इस मैच में लोजपा नेता राष्ट्रदीप सिंह, भाजपा नेता मनीष कुमार पांडे एवं रतनपुर पंचायत के मुखिया राजेश सिंह अतिथि के रूप में मौजूद थे।
अतिथियों द्वारा विजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया।
मैच में स्थानीय समाजसेवी सह शिक्षक सोनू तिवारी ने कमेन्टेटर की भूमिका निभाई ।
मौके पर आयोजन समिति के रतन कुमार सिंह, सत्यम सिंह के अलावे स्थानीय युवा व खेल प्रेमी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Tags:
रतनपुर