{न्यूज डेस्क | अभिषेक कुमार झा}:-
गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत सेवा पंचायत में आरसीसी क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित अंडर सर्किल दिन-रात क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में अपनी भागीदारी निभाते हुए भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व पूर्व जिला पार्षद बिकास प्रसाद सिंह ने फीता काट व बल्लेबाजी कर विधिवत टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन किया।
उक्त एकदिवसीय टूर्नामेंट में कुल 12 टीमों में धोबघट, गिद्धौर,नुमर,आरसीसी सेवा, मधुकर सेवा, मलयपुर, चरघरा, बनझुलिया,सार्वजनिक पुस्तकालय गिद्धौर सहित गिद्धौर स्टेशन की क्रिकेट क्लब टीम ने भाग लिया। टूर्नामेंट का फाइनल मैच आरसीसी क्रिकेट क्लब सेवा बनाम सार्वजनिक पुस्तकालय गिद्धौर के बीच हुआ, जिसमें गिद्धौर की टीम बेहतर खेल खेलते हुए 50 रन बनाए और आरसीसी क्रिकेट क्लब 44 रन बना के आॅल आउट हो गई जिससे गिद्धौर टीम 6 रनों से फाइनल मैच पर अपना जीत का ध्वज फहराया। टूर्नामेंट में आरसीसी टीम के गुलशन कुमार को मेन ऑफ सीरीज मिला और मेन ऑफ मैच भाग ले रही 15 टीमों के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को दिया गया।
उपस्थित युवाओं और खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए भाजपा नेता श्री सिंह ने कहा कि क्रिकेट आज वृहद लोकप्रिय होता जा रहा है। लगभग सभी ग्रामीण क्षेत्रों में अंडर सर्किल नाईट मैच हो रहा है जिसका सीधा मतलब है बहुत ही कम समय में क्रिकेट अपना अस्तित्व कायम कर रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार को क्रिकेट बोर्ड ऑफ इंडिया ने मान्यता भी दे दिया है जिससे क्रिकेट प्रेमी अपने हुनर को मनोरंजन के साथ अपनी जगह बनाकर अपने क्षेत्र सहित पूरे राज्य को गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान कर सकते है।
Social Plugin