3 दिवसीय दौरे पर जमुई पहुंचे न्यायाधीश सह व्यवहार न्यायालय के निरीक्षी न्यायाधीश न्यायमूर्ति - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शुक्रवार, 30 नवंबर 2018

3 दिवसीय दौरे पर जमुई पहुंचे न्यायाधीश सह व्यवहार न्यायालय के निरीक्षी न्यायाधीश न्यायमूर्ति



जमुई [इनपुट सहयोगी] :
पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सह जमुई व्यवहार न्यायालय के निरीक्षी न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजीव रंजन प्रसाद तीन दिवसीय दौरे के क्रम में बीते रात्रि जमुई पहुंचे। स्थानीय सरकारी अतिथि गृह में रात्रि विश्राम के उपरांत गुरुवार को पूर्वाह्न करीब 09 : 25 बजे उन्हें इसी परिसर में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजकुमार सिंह , अनुमंडलाधिकारी लखीन्द्र पासवान , डीएसपी (मुख्यालय) लालबाबू यादव समेत कई न्यायिक पदाधिकारी उपस्थित थे। न्यायमूर्ति श्री प्रसाद गार्ड ऑफ ऑनर के बाद सरकारी अतिथि गृह से प्रस्थान किया और व्यवहार न्यायालय पहुँचे। वे आज और कल यानि 29 नवम्बर और 30 नवम्बर को पूरे दिन न्यायिक कार्यों का निरीक्षण करेंगे। न्यायमूर्ति श्री प्रसाद इस दौरान 12 : 30 बजे अपराह्न से 01 : 30 बजे अपराह्न तक आमजनों से मुलाकात करेंगे और उनकी समस्याओं को सुनेंगे। उनके द्वारा विभिन्न न्यायालयों के न्यायिक कार्यों के निरीक्षण के अलावे उनके जिला विधिज्ञ संघ भी जाने की संभावना है।पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सह जमुई व्यवहार न्यायालय के निरीक्षी न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री प्रसाद निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 01 दिसंबर को यहाँ से प्रस्थान करेंगे। उधर न्यायमूर्ति श्री प्रसाद के द्वारा न्यायिक कार्यों का निरीक्षण शुरू कर दिया गया है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजकुमार सिंह समेत अन्य न्यायिक पदाधिकारी उन्हें निरीक्षण कार्य में सहयोग कर रहे हैं।

Post Top Ad -