[चकाई | श्याम सिंह तोमर]
रविवार को पटना के ज्ञान भवन में प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन ने शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में सभी जिलों के प्राइवेट स्कूल के शिक्षक पहुंचे। कार्यक्रम में निजी स्कूलों के एक-एक शिक्षक को सम्मानित किया गया। जिसमें चकाई प्रखंड के दो शिक्षकों को शिक्षा मंत्री ने सम्मानित किया।
उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने सभी शिक्षकों को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में एसोसिएशन की सभी वरीय अधिकारी मौजूद रहे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने कहा कि शिक्षक समाज की नींव तैयार करते हैं. उन्हें इस तरह के कार्यक्रम के माध्यम से सम्मानित करना अपने आप में गौरव की बात है।