(न्यूज:-गुड्डू कुमार)
बिहार के पटना एयरपोर्ट पर एक यात्री विमान की इमरजेंसी लैंडिग कराई गई. यह विमान पश्चिम बंगाल के बागडोगरा से मुंबई जा रहा था. विमान में एक यात्री की अचानक तबियत खराब हो गई. जिसकी वजह से विमान को आनन-फानन में रास्ते में ही एयरपोर्ट पर उतारा गया.
जानकारी के मुताबिक बागडोगरा से मुंबई जा रही इंडिगो की फ्लाइट नंबर 6E 3175 में उड़ीसा के रहने वाले अमरजीत त्रिपाठी को अचानक हार्ट अटैक आ गया. पायलट ने इसकी सूचना एटीसी को दी और विमान की आपात स्थिति में पटना एयरपोर्ट पर लैंडिंग कराई गई. एयरपोर्ट पर पहले से तैयार एंबुलेंस से उसे नजदीक के अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर अंशु अंकित ने मरीज की जान बचा ली. हालांकि एक घंटे की बाद विमान ने मुंबई के लिए दोबारा उड़ान भरी.