अलीगंज : दुर्गा पूजा को लेकर चंद्रदीप थाना में हुई शांति समिति की बैठक - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 4 अक्टूबर 2018

अलीगंज : दुर्गा पूजा को लेकर चंद्रदीप थाना में हुई शांति समिति की बैठक

[अलीगंज | चन्द्रशेखर सिंह]

दुर्गा पूजा को लेकर गुरुवार को चंद्रदीप थाना परिसर में प्रभारी थानाध्यक्ष ओमकार नाथ सिंह की अध्यक्षता में थाना क्षेत्र के पूजा समितियों एवं बुद्धिजीवियों,जनप्रतिनिधियों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी मो. शमशीर मलिक ने कहा कि दुर्गा असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है। पूजा समितियों से आग्रह करते हुए कहा कि पूजा पंडाल में डीजे न बजाये क्यों कि जिला प्रशासन के द्वारा डीजे बजाने पर रोक लगा है।अलीगंज बाजार के पूजा समिति सदस्यो ने अंदर बाजार जाने वाली रास्ते में मेला के दिन वाहन प्रवेश पर रोक लगाने की मांग किया।ताकि मेला के दौरान प्रतिमा दर्शन करने वाले श्रद्धालुओ को परेशानियों का सामना न करना पड़े।थाना प्रभारी ने कहा कि मेला के दौरान पुलिस सादे लिवास में हर जगहों पर तैनात रहेगी।उचक्कों  पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी। उन्होंने सभी पूजा समितियों से मेले के दिन पुजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया।ताकि गलत हरकत करने वाले को आसानी से चिंहित किया जा सके।बीडीओ ने पूजा समितियों से पूजा स्थल पर सभी जगहों पर अग्निशामक की व्यवस्था सभी पुजा पंडाल में पूर्व से रखे।ताकि आपदा स्थिति से निपटा जा सके।अलीगंज चौक पर पुलिस बल तैनाती  करने का भी सुझाव दिया गया।बैठक में पूजा समितियों ने भी अपनी -अपनी समस्याओं और सुझाव दिया। मौके पर एस आई सिदधेशवर प्रसाद, मनोज मेहता,रामबालक सिंह,राणा रामनरेश सिंह,अर्जुन सिंह,महेन्द्र सिंह,गोपाल सिंह,दिनेश सिंह,धर्मेंद्र कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में पूजा समिति सदस्य व गणमान्य लोग मौजूद थे।

Post Top Ad -