ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

कोल्हुआ : डाॅ.राधाकृष्णन के आदर्शों को जीवन में उतारने पर दिया बल

[कोल्हुआ | दयानन्द साव]

प्रख्यात शिक्षाविद, महान चिंतक, देश के प्रथम उपराष्ट्रपति एवम् द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोल्हुआ में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए विद्यालय के वरीय शिक्षक श्री सनोज कुमार ने कहा कि आज हमें डॉक्टर राधाकृष्ण के जीवन से सीखने की जरुरत है कि किस प्रकार वह शिक्षा के बल पर एक शिक्षक से लेकर देश के प्रथम उपराष्ट्रपति तथा द्वितीय राष्ट्रपति जैसे सर्वोच्च पद पर आसीन हुए। उन्होंने छात्रों को विस्तारपूर्वक राधाकृष्णन की जीवनी के बारे में बताते हुए उनके उच्च आदर्शों को छात्रों को अपने जीवन में उतारने पर बल दिया। छात्रों को सम्बोधित करते हुए प्रधानाचार्य ने कहा कि उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाकर ही हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं।
    इस अवसर पर शिक्षक निरंजन कुमार, राजीव रंजन सिंह, अर्जुन कुमार, रंजन कुमार, राजमणि कुमार, दीपक कुमार, सुनील कुमार शिक्षिका नीलु कुमारी सहित विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ