अरसे बाद घोषित हुई बिहार की सीनियर क्रिकेट टीम, जानिए कौन हैं शामिल

 पटना (अनूप नारायण) : आगामी 19 सितंबर से गुजरात में होने वाले विजय हजारे ट्रॉफी के लिए बिहार टीम की घोषणा प्रज्ञान ओझा के नेतृत्व में कर दी गई है। यह जानकारी बिहार क्रिकेट संघ के सचिव रविशंकर प्रसाद सिंह ने दी। टीम के उपकप्तान केशव कुमार होंगे।

टीम इस प्रकार है
प्रज्ञान ओझा (कप्तान), केशव कुमार (उपकप्तान), अंशुमान गौतम, आशीष सिन्हा, आशुतोष अमन, अनुनय नारायण सिंह, बाबुल कुमार, दीवान रेहान खान, ईशान रवि, कुंदन शर्मा, मनीष कुमार राय, मो रहमतुल्लाह, रोहित राज, समर सफदर कादरी, विकास रंजन।

सुरक्षित खिलाड़ी

अभिजीतसाकेत, दिलीप पटेल, हिमांशु हरि, कुमार मृदुल, प्रमोद यादव, विजय कुमार भारती।

सपोर्टिंग स्टाफ
मैनेजर - प्रदीप कुमार सिंह
कोच - सुब्रतो बनर्जी, सहायक कोच - प्रमोद कुमार
फीजियो - कुमार अभिषेक
ट्रेनर - गोपाल कुमार

Promo

Header Ads