पटना : गणेश चतुर्थी पर अंशुल होम्स में हुआ गणेशोत्सव कार्यक्रम - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शुक्रवार, 14 सितंबर 2018

पटना : गणेश चतुर्थी पर अंशुल होम्स में हुआ गणेशोत्सव कार्यक्रम



[पटना]  ~अनूप नारायण
अंशुल होम्स की तरफ से तीसरे वर्ष भी गणेश पूजन किया गया | अंशुल होम्स के पाटलीपुत्रा स्थित मुख्य कार्यलय के प्रांगण में अंत्यत भव्य एवं मनमोहक सजावट के साथ गणेश पूजन किया जा रहा है | जहां विशेष कारीगर  द्वारा गणेश जी की मूर्ति काफी दर्शनीय लग रही है, वहीं भक्तों में भी अंशुल होम्स के गणेशोत्सव में काफी भीड़ देखी जा रही है | इस खास अवसर पर अंशुल होम्स के सीएमडी राहुल कुमार ने बताया की गत दो वर्ष से अंशुल होम्स परिवार मुंबई के तर्ज पर पटना में भी भव्य तरीके से गणेशोत्सव करते आ रहा है | इस तीसरे वर्ष भी 7 दिनों का पूजन और और विर्सजन को हर साल की भांति मनमोहक और विराट बनाया जायेगा |
                      इस अवसर पर कंपनी के एमडी सह वरिष्ठ जदयू नेता विनोद सिंह, भावना सिंह , संदेश , नेहा एवं अंशुल होम्स के अधिकारी एवं कर्मचारी और अंशुल क्रिकेट एकेडमी के ट्रेनी क्रिकेटरों ने भी पूजा अर्चना की | ...अंशुल होम्स में 13 सिंतबर से 19 सिंतबर तक ये पूजन का कार्यक्रम रखा गया है | भांति ही अत्यंत भव्य और पूरे पूजन विधि से पूजा एवं विर्सजन किया जायेगा.

Post Top Ad -