[न्यूज डेस्क | अभिषेक कुमार झा]
गिद्धौर स्थित लाॅर्ड मिन्टो टावर चौक परिसर में शुक्रवार को भाजपा द्वारा कवि,पत्रकार व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के निधन पर सर्वदलीय शोक सभा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री के तस्वीर पर स्थानीय प्रबुद्धजनों द्वारा दो मिनट का मौन धारन कर पुष्पांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री के तस्वीर पर स्थानीय प्रबुद्धजनों द्वारा दो मिनट का मौन धारन कर पुष्पांजलि अर्पित की।
उक्त मौके पर बहुआयामी प्रतिभा के धनी पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी के व्यक्तित्व की चर्चा करते हुए भाजपा प्रखंड अध्यक्ष कल्याण सिंह, शिक्षक बीरेन्द्र पाण्डेय, महिला भाजपा जिलाध्यक्ष कंचन देवी, समाजसेवी अभय कुमार सिंह, प्रखंड प्रमुख शंभु कुमार केशरी, जदयू नेता शैलेन्द्र कुमार, भाजपा नेत्री आनंदिता शर्मा, युवा भाजपा नेता कुणाल सिंह, हिमांशु शेखर सिंह आदि ने कहा कि दिवंगत अटल जी राष्ट्रवादी चरित्र के थे।
प्रतिभाशाली व्यक्तित्व के अटल सभी दलों के सहयोग से सरकार एवं देश को समृद्ध बनाने का लिए सदैव तत्पर रहते थे।
इसके अलावे शोक सभा में सभी दलों के नेता, सदस्यों, कार्यकर्ताओं, के अतिरिक्त स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।
इसके अलावे शोक सभा में सभी दलों के नेता, सदस्यों, कार्यकर्ताओं, के अतिरिक्त स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।
Social Plugin