अलीगंज | चन्द्रशेखर सिंह [Edited by-Abhishek Kumar Jha]
शुक्रवार को प्रखंड के अलीगंज बाजार स्थित एक निजी भवन में जनता दल यू के प्रखंड कार्यकारणी सदस्यों व पंचायत अध्यक्षों की एक दिवसीय समीक्षा बैठक जदयू के प्रखंड अधयक्ष शीतल मेहता की अधयक्षता में आयोजित हुई। बैठक में पूर्व मंत्री दामोदर रावत भी शामिल हुए।
बैठक को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के पूर्व भवन निर्माण मंत्री दामोदर रावत ने कहा कि सूबे के मुखिया नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंच रही है। प्रदेश भर में विकास की गाड़ी तेजी से चल पडी है। हर क्षेत्र में विकास की गाड़ी दौड़ रही है। उन्होंने कहा कि सुबे के मुखिया ने शराबबंदी से लेकर नशा मुक्ति का अभियान चलाकर गरीबों को खुशहाली की ओर ले जाने काम किया है। श्री रावत ने कार्यकर्ताओं से सूबे के मुखिया के द्वारा किये गये विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करने की बात कही।
वहीं बैठक में उपस्थित जिला प्रभारी पूर्व विधान पार्षद रूदल राॅय ने कहा कि जदयू कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर सूबे के मुखिया के द्वारा लिखी जा रही विकास की लकीर को आमजन तक पहुंचायें। विरोधियों पर प्रहार करते हुए कहा कि कुछ लोगों के द्वारा बदनाम करने की कोशिश भी की जा रही है। कार्यकर्ता सजग होकर विकास की योजनाओं को हर लोगों तक बताने का काम करें। सभा को जदयू जिला अध्यक्ष शिवशंकर चौधरी, ई. शंभुशरण, जिला महासचिव सिंधु पासवान,राकेश पासवान,महिला जिला अध्यक्षा क्रांति देवी, जिला परिषद् सदस्या निकी देवी, मो. कयुम,जदयु नेता धर्मेन्द्र कुशवाहा, पूर्व मुखिया नगीना रविदास ने भी संबोधित किया।
मौके पर सभी प्रखंड कार्यकारिणी सदस्य व पंचायत अध्यक्ष व बडी संख्या में जदयू कार्यकर्ता उपस्थित थे।