ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

बांका : सरकारी-गैर सरकारी संस्थानों में उल्लासपूर्वक मनाया गया स्वतंत्रता दिवस


धोरैया/बांका (रूपेश कुमार राजा) : बुधवार को स्वतंत्रता दिवस पर धोरैया प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड प्रमुख बीबी हाजरा खातून, बीआरसी में बीडीओ अभिनव भारती, साक्षरता कार्यालय में साक्षरता सचिव आरके राजा, बीस सूत्री कार्यालय में जदयू प्रखंड अध्यक्ष ग्यास खां, कस्तूरबा विद्यालय में वार्डेन नूतन कुमारी, सीडीपीओ कार्यालय में सीडीपीओ कुमारी हेमा, पीएचसी में प्रभारी डॉ. श्यामसुन्दर दास, चकबन्दी कार्यालय में सीओ वीरेंद्र कुमार, धोरैया थाना में थानाध्यक्ष राजेश कुमार, धनकुंड थाना में थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार झा, मध्य विद्यालय धोरैया में प्रधानाध्यपक शैलेन्द्र मेहरा, उच्च विद्यालय धोरैया में प्रधानाध्यपक मो यूनुस, पंचायत भवन घसिया में मुखिया मनोज कुमार यादव, बटसार पंचायत भवन में मुखिया रजनीश कुमार, पंचायत भवन कुर्मा में मुखिया त्रिभुवन प्रसाद, पंचायत भवन करहरिया में मुखिया मो जहांगीर, पंचायत भवन चलना में मुखिया रईसा खातुन, सहित अन्य मुखिया ने अपने-अपने पंचायत भवन, ग्राम कचहरी गचिया-बसबिट्टा में सरपंच राकेश कुमार सिंह, सिझत बलियास में सरपंच राजेंद्र यादव सहित अन्य सरपंच ने अपने अपने ग्राम कचहरी में, भाकपा कार्यालय में अंचल मंत्री गिरिधारी राय, राजद कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष खगेश चन्द्र राय, भाजपा कार्यालय में मण्डल अध्यक्ष गणेश गुंजन झा, कांग्रेस कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष आलमगीर, लोजपा कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष भूषण पासवान, जदयू कार्यालय में विधायक मनीष कुमार, सन्त मेंही मिशन स्कूल लाहौरिया पैर में डायरेक्टर डॉक्टर पुष्पेंद्र सिंह, आरएम मिशन स्कूल में ललन कुमार यादव, एसडीएमवाई इंटर कालेज में प्राचार्य डॉक्टर अजय कुमार यादव, बीएड और डिग्री कालेज में पूर्व विधान पार्षद सह वरीय भाकपा नेता संजय कुमार ने तिरंगा झंडा फहराया।


इसके अलावा सभी सरकारी विद्यालय, निजी विद्यालय, गैर समाजिक संगठन, आंगनबाड़ी केंद्र,पर तिरंगा झंडा फहराया।


सभी जगह पर बच्चों द्वारा सास्कृंतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।


सन्त मेंही मिशन स्कूल के बच्चों द्वारा झांकी निकाली गई।


बीएड कालेज धोरैया में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ