[न्यूज डेस्क | अभिषेक कुमार झा]
शुक्रवार को जमुई के जिला अतिथि गृह में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर ऑल इंडियन रिपोटर्स एसोसिएशन के प्रमंडलीय महासचिव सह जिलाध्यक्ष बिभूति भूषण की अगुवाई में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
मौके पर मौजूद संगठन के सदस्यों ने दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इसके पश्चात सभी सदस्यों ने उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया और उनके बताए गए मार्गो तथा सिद्धांतों को अपने जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया।
वहीं मौके पर मौजूद सदस्यों में बताया कि दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी एक लेखक, कवि, व पत्रकार थे। वह पत्रकार रहते हुए सांसद के पद को सुशोभित किया। वर्तमान समय पर यदि देखा जाए तो इस भारत रत्न के समतुल्य कोई भी व्यक्ति दिखाई नहीं देते।
इस मौके पर संगठन के प्रमंडलीय अध्यक्ष अशोक कुमार सिन्हा, वरिष्ठ सदस्य शशि शेखर मुन्ना, जिला संगठन सचिव नितेश केशरी, जिला कार्यसमिति सदस्य राजीव रंजन,सुशील कुमार, राजीव कुमार, राकेश कुमार, जिला प्रवक्ता अभिषेक कुमार झा, सिकंदरा प्रखंड सचिव चंदन पासवान, गिद्धौर प्रखंड उपाध्यक्ष भीमराज आदि उपस्थित होकर दिवंगत को श्रद्धांजलि दी।