अलीगंज | चन्द्रशेखर सिंह [Edited by- अभिषेक कुमार झा]
सोमवार को प्रखंड स्थित आनंद विद्या निकेतन में प्रखंड अध्यक्ष मकेश्वर यादव की अध्यक्षता में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की 74 वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। समारोह को संबोधित करते हुए युवा कांग्रेस के जमुई लोक सभा महासचिव राजेश पासवान ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जयंती अक्षय उर्जा दिवस के रूप में मनाई जा रही है। इनके नेतृत्व में देश का सर्वांगीण विकास हुआ था। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंदलाल पाठक ने कहा कि राजीव गांधी के द्वारा देश में गरीबों के हित में कई योजनाओं को चलाया गया, जिसका लाभ आज समाज के अंतिम पायदान तक के लोगों तक पहुंच रही है। इस दौरान लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री के कार्यकाल की जमकर सराहना की। लोगों ने उनके बताये रास्ते पर चलने का भी शपथ लिया।
जयंती समारोह पर बच्चों के बीच काॅपी- कलम देकर मिठाईयां भी बांटी गई।मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता श्यामसुंदर सिंह,चंद्रशेखर आजाद,अवधेश यादव,महेन्द्र यादव,शशिभूषण यादव,मसुदन कुमार,सोनु कुमार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।
Social Plugin