[कोल्हुआ | दयानन्द साव]
संकुल स्तरीय बिहार स्कूल स्पोर्ट्स मीट तरंग कार्यक्रम संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय धोवघट में शुक्रवार को आयोजित की गई, जिसमें संकुल अंतर्गत सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बढ चढ़कर भाग लिया। जिसमें 100 मीटर दौड़ में बालक वर्ग के रंजन कुमार तथा बालिका वर्ग की साक्षी कुमारी, 200 मीटर दौड़ में बालक वर्ग के सत्यम कुमार तथा बालिका वर्ग में रिंकी कुमारी, 400 मीटर दौड़ में बालक वर्ग के सौरभ कुमार तथा बालिका वर्ग की राखी कुमारी, 400मीटर रिले दौड़ में बालक वर्ग के मंजीत, गुलशन, सूरज तथा सुरेन्द्र एवं बालिका वर्ग में रितु, आरती, चाँदनी एवं नीतू, लम्बी कूद में बालक वर्ग में लालू कुमार एवं बालिका वर्ग में सोनाली कुमारी, ऊँची कूद में बालक वर्ग में सुधांशु कुमार तथा बालिका वर्ग में शीतला कुमारी, शाटपुट में बालक वर्ग में किशन कुमार एवं बालिका वर्ग में सरस्वती कुमारी, डिस्कस थ्रो मे बालक वर्ग में आयुष कुमार तथा बालिका वर्ग में सुहानी कुमारी ने अपना परचम लहराया।