[अलीगंज | चन्द्रशेखर सिंह]
प्रखंड के इस्लामनगर गांव जाने वाली कब्रिस्तान से सटे दक्षिण की ओर जाने वाली गली इन दिनों कीचड़मय होकर रह गई है। लोगों के लिए यह काफी परेशानी का सबब बना हुआ है। ग्रामीण श्री लाल प्रसाद, युवा लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष वेद प्रकाश ने बताया कि यह गली पूर्व में ईट सोलिंग हो चुका है। लेकिन अभी इस पर एक फीट कीचड़ की परत जमी हुई है। जिससे ग्रामीणों के साथ बाईक व चार पहिया वाले वाहन भी इस रास्ते से गांव जाने के लिए एक बार सोचने को मजबूर होना पड़ता है। अब सहज अंदाजा लगा सकते हैं कि जब इस भीषण गर्मी में इस रास्ते का यह हाल है तो बरसात के दिनों में क्या होगा। ग्रामीणों ने स्थानीय जन प्रतिनिधि व बीडीओ को आवेदन देकर इस रास्ते को पीसीसी ढलाई व नाला निर्माण की मांग किया है।
Social Plugin