चकाई : RJD युवा छात्र संगठन की मजबूती को लेकर बैठक आयोजित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 17 June 2018

चकाई : RJD युवा छात्र संगठन की मजबूती को लेकर बैठक आयोजित

[gidhaur.com | चकाई(जमुई)] :- बुधवार को  छात्र राष्ट्रीय जनता दल की जमुई इकाई से जुड़े सदस्यों की बैठक स्थानीय  राजद प्रखंड कार्यालय में आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता राजद युवा छात्र नेता रोहित कुमार यादव ने की।  वही श्री यादव ने बताया कि जिला , प्रखंड , पंचायत एवं बूथ स्तरीय पर संगठन का गठन एवं विस्तार करने हेतु बैठक की गई। वहीं बताया कि संगठन की मजबूती के लिए प्रखंड के शैक्षणिक संस्थानों एवं गांव गांव में जाकर छात्र-छात्राओं को इसकी नीतियों से अवगत कराते हुए लोगों को सदस्य बनाने पर जोर दिया जाएगा। वहीं युवाओं में राजद की पकड़ और मजबूती प्रदान करने हेतु विशेष बल दिया जा रहा है। इसके अलावा संगठन के प्रचार-प्रसार के लिए प्रखंड के पंचायतों में कैंप लगाने सहित कई कार्यक्रम चलाने का निर्णय लिया गया।  उन्होंने कहा कि छात्रहित के एजेंडे पर यह संगठन अपने स्थापना काल से ही लोगों को एकजुट कर व्यापक आंदोलन करता रहा है। मौके पर युवा राजद नेता बरुन कुमार यादव, लालू कुमार ललन, अंकित कुमार, पंकज कुमार यादव, रणवीर यादव, रमेश यादव, प्रकाश कुमार यादव, सूरज कुमार यादव, संतोष कुमार यादव, मुकेश कुमार, ललन कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

(श्याम सिंह तोमर)
चकाई  |  17/06/2018, रविवार
www.gidhaur.com

Post Top Ad