जमुई : 101वां कदम बढ़ाकर "साइकिल यात्रा एक विचार" ने दिया हरियाली का संदेश - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 10 December 2017

जमुई : 101वां कदम बढ़ाकर "साइकिल यात्रा एक विचार" ने दिया हरियाली का संदेश


Gidhaur.com(News Desk) :-एक कहावत है, हम चलते गए और कारवां बढ़ता गया...
जी हां कुछ ऐसा ही नजारा दिख रहा था जब साईकिल यात्रा टीम का 101वाँ कदम जिला मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर खैरा प्रखंड के नरियाना ग्राम तक यात्रा तय की गई।
पूरी टीम अपने गंतव्य स्थान की ओर अग्रसर थी और देखते ही देखते कई लोगों ने कदम से कदम मिलाकर इस यात्रा को सफल बनाया।

अपने इस यात्रा में मुख्यतः 8 सदस्य के साथ सदर प्रखंड जमुई से शुरू होते हुए कचहरी चौक बाजार,बोधवान तालाब, सिंगारपुर,खैरा, नवडीहा,केन्डीह होते हुए नरियाना ग्राम पहुँची।
पूरी टीम के पहुँचते ही, ग्रामवासियों में गजब का उत्साह देखने को मिला।

"साईकिल यात्रा, एक विचार" के नेतृत्वकर्ता हरेराम कुमार सिंह एवं उनके टीम ने उक्त ग्राम पहुँचकर वहां के नवुयुवक ग्रामीणों एवं बुजुर्गों के समक्ष पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूकता का पाठ पढ़ाया। ग्रामवासियों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक करने के दौरान हरेराम कुमार सिंह ने कहा कि इस भाग दौड़ भरी जिन्दगी और आधुनिकीकरण के दौड़ में भागती मनुष्य की रफ्तार ने पर्यावरण को काफी बुरी तरह से प्रभावित किया है। इसलिए पर्यावरण संरक्षण के इस अभियान से हमारा उद्देश्य है कि पर्यावरण को संरक्षण रखकर अपने आने वाली पीढ़ी को फिर से वो हरियाली लौटा सकें जिसे हमारी धरती ने खो दिया है। इसमें जन-जन को जागरूक होकर इस संदर्भ में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाने की आवश्यकता है।

पर्यावरण के हित में श्री सिंह एवं ग्रामीणों के सहयोग से उक्त ग्राम में तकरीबन 20 पौधे लगाकर संपूर्ण गांव को हरियाली का संदेश दिया।
इस पावन अवसर पर उक्त ग्राम के ग्रामीण कार्तिक साव, नागेश्वर साव, रघुनंदन पासवान, मनोज कुमार, सहित सदस्य विवेक कुमार, संदीप कुमार रंजन, हरेराम कुमार, विनय कुमार, सन्नी कुमार, आकाश कुमार ठाकुर,  रोशन कुमार, एव अभिषेक कुमार इत्यादि अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए पौधरोपन में अपनी सक्रिय भूमिका अदा करते नजर आए।
(अभिषेक कुमार झा)
www.gidhaur.com | 10/12/2017(रविवार)

Post Top Ad