Gidhaur.com (पटना) : आम आदमी पार्टी की छात्र इकाई छात्र युवा संघर्ष समिति की प्रदेश उपाध्यक्ष अर्पणा मिश्रा ने पटना यूनिवर्सिटी छात्रसभा के निवर्तमान अध्यक्ष आशीष सिन्हा पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर वे प्रधानमंत्री को भी प्रचार के लिये बुला लें, फिर भी आगामी छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी को हारने से कोई बचा नहीं सकता.
विदित हो कि बुधवार को एबीवीपी नेता एवं पटना यूनिवर्सिटी छात्रसभा के निवर्तमान अध्यक्ष आशीष सिन्हा ने पटना यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में छात्र मुद्दों के साथ-साथ राष्ट्रीय मुद्दों को भी शामिल करने की बात कही थी.
अर्पणा ने कहा कि नोटबंदी, जीएसटी, युवाओं को रोज़गार, महिला आरक्षण जैसे समस्त राष्ट्रीय मुद्दों पर भाजपा की केन्द्र सरकार बुरी तरह विफल रही है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मुद्दों पर विफलता के बाद प्रधानमंत्री संसद आने एवं मीडिया का सामना करने से कतरा रहे हैं. फिर भी अगर एबीवीपी पटना यूनिवर्सिटी के चुनाव में राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा का प्रस्ताव रखती है तो सीवाईएसएस इसका स्वागत करेगी. उन्होंने कहा कि आशीष सिन्हा इस बात के लिए प्रसंशा के पात्र हैं कि कम-से-कम वे राष्ट्रीय मुद्दों पर पीठ दिखाकर भाग नहीं रहे.
छात्र युवा संघर्ष समिति (सीवाईएसएस) के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु कुमार ने कहा कि पाँच सालों में जो एबीवीपी पटना यूनिवर्सिटी के कैम्पसों में समुचित रूप से शौचालयों की व्यवस्था ठीक नहीं कर सकी, आज वो राष्ट्रीय मुद्दों की बात छेड़ हँसी का पात्र बन रहे हैं.
सुशान्त साईं सुन्दरम
Gidhaur.com | 24/11/2017, शुक्रवार
सुशान्त साईं सुन्दरम
Gidhaur.com | 24/11/2017, शुक्रवार