Breaking News

6/recent/ticker-posts

सोनो के ढोंढ़री पंचायत में राशन कार्ड बनाने में फर्जीवाड़ा, FIR दर्ज

सोनो :- कोरोना कल में जहां हर कोई एक दूसरे की मदद कर रहा है वहीं कुछ नटवरलाल, इस विकट स्थिति में भी जरूरतमंद लोगों को ठगने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही मामला सोनो प्रखंड के ढोंढ़री पंचायत में सामने आया है, जहां राशन कार्ड बनाने के नाम पर प्रत्येक लाभुक से 1500 रुपये की ठगी की गई और उन्हें फर्जी राशन कार्ड थमा दिया गया। इस बात का खुलासा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी प्रशांत कुमार चौधरी के जांच प्रतिवेदन से हुआ।एमओ ने इस मामले में सरधोडीह निवासी मनोज मंडल व रामविलास मंडल सहित तेतरिया निवासी अरुण मंडल के खिलाफ सोनो थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष को दिए आवेदन में उन्होंने बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा फर्जी राशन कार्ड की जांच करने व इसमें संलिप्त व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया। जांच के क्रम में फर्जी राशन कार्डधारी ढोंढ़री निवासी सिकंदर मंडल, चंदन कुमार, मंटू मंडल, आशा देवी, लखन राम, आरती देवी व तेतरिया के सुरेंद्र कुशवाहा ने बताया कि उक्त आरोपियों ने उन लोगों से बहला-फुसलाकर प्रत्येक से 1500 रुपए नकद व फार्म लिया और एक दिन में सभी का राशन कार्ड बना दिया। ठगी का शिकार हुए इनलोगों ने एमओ समक्ष अपना लिखित बयान भी दर्ज कराया है।