Breaking News

6/recent/ticker-posts

रतनपुर : भौराटांड़ गांव में भक्तिमय माहौल में हुआ अखंड रामधुन का आयोजन

रतनपुर/गिद्धौर (Ratanpur/Gidhaur) : गिद्धौर प्रखंड के रतनपुर पंचायत अंतर्गत भौराटांड़ गांव में एक दिवसीय श्री श्री 1008 अखंड सीता-राम धुन सह महायज्ञ बुधवार को निष्ठा और भक्तिमय माहौल में आरंभ हुआ। बता दें कि भौराटांड़ के ग्रामीणों द्वारा समस्त पंचायत एवं प्रखंड वासियों के उत्थान हेतु एक दिवसीय सीता राम धुन महायज्ञ का आयोजन करवाया गया है। सीता-राम महायज्ञ के प्रारंभ होते ही पूरे गांव का माहौल भक्तिमय हो गया है।
भौराटांड़ गांव सहित पंचायत भर के हजारों श्रद्धालुओं ने यज्ञ पूजन के अवसर पर माता सीता व भगवान राम की पूजा अर्चना की। साथ ही अपने परिजनों की सुख शांति की कामना की एवं मन्नतें भी मांगी। श्री श्री 1008 अखंड सीता-राम धुन महायज्ञ संपन्न कराने हेतु झारखंड राज्य के बाबाधाम देवघर से आये प्रकांड विद्वान पंडित नारायण एवं बिनोद पांडेय द्वारा पूरे प्रखंड भर के कल्याण हेतु अखंड हवन का आयोजन किया जा रहा है।
इस मौके पर आयोजन समिति के जयकिशोर मंडल, तनिक लाल यादव, प्रमोद पासवान, मधुकांत पासवान, दिनेश यादव, शैलेंद्र यादव, महेंद्र यादव, संतोष पासवान, पशुराम यादव, पंकज यादव, छोटु यादव के अलावे दर्जनों महिला एवं पुरुष श्रद्धालु मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ