Breaking News

6/recent/ticker-posts

लॉक डाउन : गिद्धौर की सड़कों पर दिखा पुलिस का पहरा, घरों में कैद हुए लोग

न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】:-

शुक्रवार को कोरोना के कहर से लागू लॉक-डाउन को लेकर पूरे गिद्धौर में सन्नाटा पसरा रहा। जिला प्रशासन के 14 एप्रिल तक लॉक डाउन के आदेश के बाद गिद्धौर के  व्यापारिक प्रतिष्ठानों में ताला लटकता रहा। कोरोना से सहमें हुए लोग स्वयं घरों में कैद रहे।
गिद्धौर बाज़ार (27.03.2020)

हालांकि कुछ लोग बेवजह भी सड़क और मंडराते देखे गये पर पुलिस की गाड़ी का ख़ौफ़ उनमे नजर आया।
इक्का-दुक्का वाहन ही गिद्धौर की सड़कों पर दौड़ती नजर आई। सरकारी कार्यालयों में भी लगभग वीरानगी का नजारा था। सड़कों पर बेवजह लोगों को घूमने से रोकने के लिए पुलिस और यातायात विभाग की पेट्रोलिंग टीम दिन भर गिद्धौर और आसपास के इलाके में गश्त करती रही। आने जाने वाले दो पहिया और चार पहिया वाहनों को रोककर पूछताछ करते रहे और उन्हें घर में रहने की हिदायत भी गिद्धौर पुलिस द्वारा दी गयी।
बता दें,  चीन और इटली में हो रही व्यापक पैमाने में मौत के साथ देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना वायरस के बढ़ते हुए खतरे की खबर से सहमे हुए लोग स्वयं भी बाहर निकलने से परहेज करते हुए नजर आए। इधर, जमुई जिला प्रशासन ने स्थिति से ना घबराने की बात कहते हुए लॉक-डाउन का पालन करने की बात कही है।