Breaking News

6/recent/ticker-posts

कुमरडीह : रंगों से सजाए गए छठ घाट, व्रतियों की सुविधाओं का रखा जा रहा विशेष ध्यान

कुमरडीह/कोल्हुआ/गिद्धौर [सुशान्त साईं सुन्दरम] :
सूर्योपासना का महापर्व छठ गुरुवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया. इसे लेकर गिद्धौर प्रखंड के कोल्हुआ पंचायत अंतर्गत कुमरडीह गांव के छठ घाट को स्थानीय युवाओं द्वारा सजाया गया है. विभिन्न रंगों से खूबसूरत रंगोली एवं कलाकृतियां बनाई गई हैं.
आकर्षक साज-सज्जा से छठ घाट की खूबसूरती मनोरम हो गई है. व्रतियों के आने के लिए शुक्रवार की देर शाम छठ घाट की साफ-सफाई की गई है.
तैयारियों के मद्देनजर स्थानीय युवा विश्वजीत कुमार, मनोज यादव, अंशु कुमार, गुंजन कुमार, चंदन कुमार सहित अन्य लोग मुस्तैदी से लगे हुए हैं. श्रद्धालुओं को छठ घाट पहुंचने में असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है. घाट किनारे रौशनी की भी व्यवस्था की गई है.

शनिवार को अस्ताचल एवं रविवार की सुबह उदयीमान सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा.