Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : विभिन्न किस्मों के आमों से पट गया बाजार, कीमतों में भी उछाल

[गिद्धौर | गुड्डु बर्णवाल] :

आम का मौसम आते ही गिद्धौर बाजार आम की अच्छी रेंज और विभिन्न वेरायटी से पट गया है। लेकिन विक्रेताओं की यदि मानें तो इस साल बिक्री पिछले साल के मुकाबले थोड़ी कम है। दरअसल ऊंची कीमतें और केमिकल से पके होने के कारण बिक्री थोड़ी मंदी है। पर रमजान को लेकर कीमतों में थोड़ी उछाल रखी गयी हैं, जिससे आम ग्राहक भी प्रभावित हुए हैं।

इन रंगबिरंगे रसीले आमों की खेप की कीमत भी रंग बिरंगी ही है।

गिद्धौर बाजार में बैशाखी, बम्बईया आदि किस्म के आम की कीमत ₹50/- प्रति किलो, मालदाह ₹70/- प्रति किलो, तथा बिजुआ ₹40/- प्रतिकिलो के दर से बेचा जा रहा है।

गिद्धौर स्थित लॉर्ड मिंटो टॉवर चौक के नीचे मंडी लगाए आम बेचने वाले दुकानदारों का कहना है कि मई-जून शुरू होने के बावजूद इस बार आम की बिक्री पिछले साल के मुताबिक कम है।