Breaking News

6/recent/ticker-posts

चकाई : राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के विस्तार हेतु बैठक आयोजित

चकाई/जमुई [इनपुट सहयोग] : मंगलवार को चकाई प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के विस्तार हेतु एक बैठक जमुई जिला समन्वयक धर्मदेव यादव की उपस्थिति मे आयोजित की गयी। बैठक मे महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज के सपना को साकार करने हेतु पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के द्वारा संविधान संशोधन कर त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था कायम कर सत्ता के विकेन्द्रीकरण पर चर्चा हुई।

बैठक को संबोधित करते हुए जिला समन्वयक श्री यादव ने कहा कि देश मे पहली बार राजीव गांधी ने ही यह स्वीकार किया था कि केंद्र से भेजी गई एक रूपये की राशि जमीन तक पहुंचते-पहुंचते पन्द्रह पैसे ही रह जाती है। इस गड़बड़ी को दूर करने हेतु उन्होंने सत्ता का विकेन्द्रीकरण कर योजना के चयन का अधिकार गाँव के लोगों को तथा योजनाओं के क्रियान्वयन का अधिकार ग्रामीणों के द्वारा चुने हुए प्रतिनिधियों के हाथ मे कानून बनाकर दिया। किन्तु वर्तमान केंद्र और राज्य सरकार इसमें कटौती कर पंचायती राज व्यवस्था को पंगु बना दिया है। रही-सही-कसर गलत तरीके से चुने गए पंचायत प्रतिनिधियों ने पूरी कर दी।

उन्होंने राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन को मजबूत कर लोगों को उनका वाजिब हक दिलाने हेतु संगठन के सदस्यों से अपील की।

बैठक मे पांचु मियाँ, मनोज उपाध्याय, देवेंद्र पांडेय, रोजगार मियाँ, श्यामदेव सिंह, रमेश पांडेय, हरि दास, मुस्लिम मियाँ, लालू यादव, सतीश कुमार यादव व कई अन्य लोग शामिल हुए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ