Breaking News

6/recent/ticker-posts

चकाई : टीचर्स डे के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

[चकाई | श्याम सिंह तोमर]

बुधवार को न्यू संत जेवियर हाई स्कूल घोरमो चकाई में शिक्षक दिवस के मौके पर स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. जिसे उपस्थित बच्चों के अभिभावकों ने खूब सराहा. वहीं कार्यक्रम का संचालन विद्यालय इंचार्ज राकेश कुमार सिन्हा द्वारा किया. कार्यक्रम में छात्र छात्राओं द्वारा नाटक, गायन एवं डांस किया गया. नाटक के माध्यम से अशिक्षित व्यक्ति होने पर परेशानी एवं आधुनिक युग के ढोंगी बाबा के प्रसंग को उजागर किया गया. सर्वप्रथम शिक्षक दिवस के मौके पर  डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर विद्यायल प्राचार्य भरत प्रसाद ने उनकी जीवनवृत्ति पर प्रकाश डाला. एवं उन्हें उपस्थित सभी लोगों ने याद किया.



इस अवसर पर अरुण सिन्हा, महेंद्र कुमार, रजनी कांत, रिचा सिन्हा, पूजा सिन्हा, करुणा मिश्रा, विश्वजीत सिन्हा, अखिला किस्कु, प्रियंका कुमारी, चन्दन कुमार, पिंटू कुमार, रिया कुमारी, प्रिया कुमारी, मतलु हांसदा, मधुबाला सिन्हा, सुबोध कुमार, प्रणव सिन्हा आदि शिक्षक शिक्षिकाओं ने उक्त कार्यक्रम सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई. 

उक्त कार्यक्रम में अंकित कुमार, मिथलेश कुमार, रिया कुमारी, प्रिया कुमारी, सना कुमारी, समरीन , मोनिका कुमारी, अल्ताफ, श्रेया,साक्षी, रानी, राकेश, आदिल,करन, दीपक, श्रुति, सुभाष सहित आदि छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया.मौके पर ललन राय, मो0 रुस्तम, मोहन साह, किशोर वर्मा, रामविलास पासवान, राजेश वर्मा, कविता देवी, मो0 इरफ़ान, साहिन परवीन, प्रकाश वर्मा,सूरज सोरेन, कारू वर्मा, सुनीता मरांडी, प्रदीप कुमार दास, रिंकू देवी, मो0 मिस्टर, तन्नू परवीन सहित हजारों की संख्या अभिभावक, बच्चे एवं महिलाएं उपस्थित थी.इसके निर्मला देवी पब्लिक स्कूल कियाजोरी, टारगेट कोचिंग सेंटर चकाई, आज क्लासेस, सफलता कोचिंग सेंटर , सक्सेस मन्त्रा आदि शिक्षा संस्थानों में भी शिक्षक दिवस के मौके पर कार्यक्रम आयोजित की गई.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ