गिद्धौर/जमुई। बिहार सरकार में हाल ही में खेल एवं सूचना प्रावैधिकी मंत्री का पदभार संभालने के बाद जमुई विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रेयसी सिंह बुधवार की देर शाम अपने पैतृक गांव गिद्धौर पहुंचीं। उनके आगमन पर क्षेत्र के लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। ग्राम पंचायत राज पतसंडा की मुखिया ललिता देवी एवं पैक्स अध्यक्ष राजीव साह उर्फ पिंकू ने मंत्री श्रेयसी सिंह का गर्मजोशी से स्वागत किया।
उनके पहुंचते ही बड़ी संख्या में ग्रामीणों, एनडीए (NDA) समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी। समर्थकों ने माला पहनाकर तथा पुष्प वर्षा कर उनका अभिनंदन किया। इस दौरान ढोल-नगाड़ों और जयकारों से स्वागत स्थल गूंज उठा।
स्थानीय लोगों ने कहा कि श्रेयसी सिंह के मंत्री बनने से जिले के विकास कार्यों को नई गति मिलेगी, विशेषकर खेल एवं सूचना प्रावैधिकी से जुड़े क्षेत्रों में युवाओं के लिए अवसर बढ़ेंगे। कई लोगों ने उम्मीद जताई कि गिद्धौर और जमुई के विकास को नई दिशा मिलेगी।
कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत कार्यक्रम के दौरान मंत्री श्रेयसी सिंह (Minister Shreyasi Singh) ने सभी का आभार जताया और कहा कि वे क्षेत्र के विकास के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करेंगी। कार्यक्रम में कई जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।





