बिना लाइसेंस-हेलमेट के गाड़ी चलाते हैं तो हो जाएं सावधान! जमुई एसपी कर देंगे इलाज - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

शुक्रवार, 28 नवंबर 2025

बिना लाइसेंस-हेलमेट के गाड़ी चलाते हैं तो हो जाएं सावधान! जमुई एसपी कर देंगे इलाज

जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 28 नवंबर 2025, शुक्रवार : जमुई पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल ने सड़क सुरक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण ऑडियो संदेश जारी किया है, जिसमें उन्होंने जिले के लोगों को यातायात नियमों के पालन की अपील की और सड़क दुर्घटनाओं की भयावह स्थिति पर गंभीर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में हर वर्ष होने वाली मौतें हत्या जैसे गंभीर अपराधों में होने वाली मौतों से पांच गुना अधिक हैं, जो बेहद चिंताजनक है।

एसपी दयाल ने कहा कि जब कोई व्यक्ति किसी कार्य से घर से बाहर निकलता है तो उसके परिजन उसके सुरक्षित लौटने का इंतजार करते हैं, ऐसे में सड़क पर लापरवाही न केवल स्वयं के लिए बल्कि परिवार के लिए भी भारी साबित हो सकती है। उन्होंने कहा कि हम रोज़ाना अखबार में सड़क हादसों की घटनाएं देखते-पढ़ते हैं, लेकिन इससे सबक लेने के बजाय कई लोग अब भी यातायात नियमों की अनदेखी कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि जमुई जिले में बिना हेलमेट बाइक चलाना, तीन सवारी करना और बिना लाइसेंस वाहन चलाने जैसी लापरवाहियां आम हो गई हैं। कई अभिभावक स्वयं अपने नाबालिग बच्चों को बाइक चलाने देते हैं, जिसे बाद में भारी पछतावे के रूप में भुगतना पड़ता है। साथ ही उन्होंने कहा कि सड़कों पर अतिक्रमण भी दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण है।

एसपी ने स्पष्ट कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन शान की बात नहीं, बल्कि जिले के लिए अपमान की बात है। उन्होंने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि यदि सभी मिलकर प्रयास करें तो सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर को काफी हद तक कम किया जा सकता है।

उन्होंने घोषणा की कि 1 दिसंबर से 7 दिसंबर तक पुलिस व प्रशासन गांधीवादी तरीके से जागरूकता अभियान चलाते हुए आम जनता से नियमों के पालन का अनुरोध करेगी। इसके बाद 8 दिसंबर से मोटर वाहन अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसपी विश्वजीत दयाल ने उम्मीद जताई कि जमुई जिले के लोग यातायात नियमों को लागू कराने में प्रशासन का सहयोग कर सुरक्षित और जिम्मेदार सड़क व्यवहार सुनिश्चित करेंगे।

Post Top Ad -