गिद्धौर/पटना/बिहार। गिद्धौर के प्रतिष्ठित हिंदी कवि, साहित्यकार, पत्रकार एवं राजनीतिक विचारक प्रभात कुमार सिन्हा उर्फ प्रभात सरसिज का द्वादश श्राद्ध पूजन शुक्रवार, 20 जून को श्रद्धा और विधिपूर्वक संपन्न हो रहा है। सभी कर्मकांड उनके बड़े पुत्र अभिषेक कुमार सिन्हा के द्वारा विद्वान ब्राह्मणों के मार्गदर्शन में पटना स्थित आवास पर सम्पन्न किए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, देर शाम ब्रह्मभोज का आयोजन भी किया जाएगा, जिसकी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। प्रभात सरसिज के परिजनों, मित्रों और शुभचिंतकों का उनके पटना आवास पर पहुंचने का सिलसिला जारी है। सभी लोग दिवंगत आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि प्रभात सरसिज का निधन 9 जून को हो गया था। वे पिछले कई महीनों से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से पीड़ित थे। प्रभात सरसिज अपने साहित्यिक और पत्रकारिता योगदान के साथ-साथ अपने राजनीतिक विचारों के लिए भी गिद्धौर व आसपास के क्षेत्रों में अत्यंत सम्मानित थे।
उनकी विद्वता और सरल व्यक्तित्व की आज भी लोग सराहना कर रहे हैं। उनके असामयिक निधन से साहित्य, पत्रकारिता और सामाजिक जगत में अपूरणीय क्षति हुई है। श्राद्ध कार्यक्रम आयोजन को प्रभात सरसिज के छोटे पुत्र धनंजय कुमार सिन्हा 'छोटू', राजीव रावत, श्रवण कुमार, अप्पू पटेल सहित अन्य परिजन सक्रियता से जुटे हैं।