Breaking News

6/recent/ticker-posts

सिमुलतला रेलवे स्टेशन के गेट 36 पर चला ट्रेक मरम्मतीकरण का कार्य, आंशिक रूप से परिचालन बाधित




Simultala/सिमुलतला (प्रीतम कुमार सिंह) :-  रविवार को सिमुलतला स्टेशन से सटे गेट संख्या 36 स्पेशल में ट्रेक मरम्मती के कार्य के कारण सुबह 08 बजे से लेकर शाम चार बजे तक ट्रेक में वाहनों का परिचालन आंशिक रूप से प्रभावित रहा। चकाई-सिमुलतला मुख्य मार्ग में अवस्थित इस गेट से गुजरने वाले वाहन चालक को काफी परेशानी हुई। वाहन चालकों को काफी समय तक गेट में रुक कर आगे के लिए जाना संभव हो सका। कार्य कर रहें वरीय अनुभाग अभियंता सिमुलतला पंकज कुमार चंद्रा ने बताया कि झाझा - जसीडीह रेल खंड के मध्य यह गेट सबसे व्यस्त गेट में से है। यहां आज से लेकर आगामी मंगलवार तक सुबह आठ बजे से लेकर शाम चार बजे तक कार्य किया जाएगा। कार्य के दौरान आम वाहन चालक को थोड़ी परेशानी लाजमी है। रेलवे का प्रयास है की वाहन चालक को कम से कम परेशानी हो इसके लिए ज्यादा से ज्यादा मानव बल को कार्य में लगाया गया है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अनुरोध किया है की इस कार्य में अपेक्षित सहयोग दीजिए। चंद्रा ने बताया कि इस आशय की जानकारी क्षेत्र के मुखिया, स्थानीय थानाध्यक्ष, रेलवे सुरक्षा बल सहित स्टेशन मास्टर को पूर्व में दी गई है ताकि आमजन वैकल्पिक मार्ग का भी चयन कर सके। उन्होंने कहा प्रयास होगा की तय समय के अंदर आवागमन को सामान्य बनाया जा सके।


Edited by : Abhishek Kr.Jha

#Simultala, #Railway, #GidhaurDotCom

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ