गिद्धौर : PCC सड़क पर जानवरों का अतिक्रमण, आवागमन में हो रही परेशानी - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 9 October 2020

गिद्धौर : PCC सड़क पर जानवरों का अतिक्रमण, आवागमन में हो रही परेशानी

 


रतनपुर/गिद्धौर (धनंजय कुमार 'आमोद') :- गिद्धौर प्रखंड के रतनपुर पंचायत अंतर्गत बानाडीह वार्ड नं 7 में सरकारी योजना से बने पीसीसी सड़क इन दिनों अतिक्रमण का शिकार हो गया है। बताया जाता है कि, सड़क के दोनों किनारे जानवर बांध देने से सोहजाना, कैराकादो, भौराढ़ाड, रतनपुर के सैकड़ों लोगों को आवागमन में परेशानी होती है।


इस बारे में स्थानीय ग्रामीण मुसहरु यादव, दिलीप यादव, अशोक यादव, राजकुमार यादव,नभगवान पाठक,नकारू तिवारी सहित दर्जनों लोगों ने उक्त मामले पर अपनी परेशानी जाहिर करते हुए बताया कि जानवर बंधे रहने से बाइक से आने जाने की बात तो दूर पैदल चलने में भी होती है परेशानी। इस समस्या को इसको प्रखंड मुख्यालय आँचल अधिकारी से लेकर जिला प्रशासन तक आवेदन दे अतिक्रमण हटाने की गुहार लगाई गई है, पर आज तक किसी भी अधिकारी ने इस ओर अपनी नजर इनायत करना वाजिब नही समझा।


ग्रामीणों ने कहा कि यदि स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा उक्त मामले पर त्वरित कार्रवाई न की गयी तो आगामी चुनाव में जनता मूंहतोड़ जवाब देगी।



Post Top Ad