Breaking News

6/recent/ticker-posts

सेवा : माँ काली स्थान में वार्षिक सलोनी पूजा सम्पन्न, कोरोना पर आस्था पड़ी भारी

[सेवा/गिद्धौर | शुभम् कुमार] : मंगलवार को सेवा के माँ काली स्थान में वार्षिक सलोनी पूजा सम्पन्न हुई। सुबह से गाँव में उत्सवी माहौल रहा, सुबह जल्दी जल्दी घरों की सफाई कर लोग पूजा-पाठ के कार्यक्रम में जुटे रहे। 

सुबह से काली मंदिर में पूजा के लिए भक्तों का आना-जाना लगा रहा, महिलाओं ने अपने-अपने घरों में पकवान और पूज्य सामग्री बना उसका प्रसाद चढ़ाया, इस दौरान महिलाएं माँ काली की पारंपरिक लोकगीत गाती नजर आई। दोपहर बाद मंदिर परिसर में पंडितों द्वारा विधिनुसार वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा आरंभ हुई।
इस वार्षिक पूजा को परंपरागत ढंग से विशेष पूजन और हवन के साथ संपन्न कर पूरा माहौल माँ काली के जयघोष से गुंजायमान हो उठा। पूजनोत्सव के उपरांत भक्तों द्वारा पशुबलि दी गई। सन्तानोप्राप्ति यश के लिए प्रसिद्ध माँ काली स्थान में दूर-दूर से भक्तों का आना लगा रहा। 
इस दौरान भक्तों की आस्था कोरोना संकट पर भारी दिखी। सोशल डिस्टेंसिंग को ताख पर रख लोग पशुबलि देने के लिए आपाधापी करते नजर आए। इस मौके पर पंचायत के मुखिया परमेश्वर पंडित सहित दर्जनों पूजा समिति के सदस्य मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ