जहाँ भी रहूं धोरैया की यादों को नही भुला सकता : B.D.O - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 30 June 2018

जहाँ भी रहूं धोरैया की यादों को नही भुला सकता : B.D.O

[Gidhaur.com | धोरैया(बांका)] :- शनिवार को जिला अंतर्गत धोरैया प्रखंड सभा भवन में स्थान्तरित बीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता एव थानाध्यक्ष शोएब आलम के विदाई समारोह के साथ साथ नव पदस्थापित बीडीओ अभिनव भारती थानाध्यक्ष राजेश कुमार का सम्मान समारोह का आयोजन प्रतिनिधियो द्वारा किया गया।
इस मौके पर सभी लोगो का माल्यार्पण कर अंग वस्त्र देकर विदाई के साथ सम्मानित किया गया।मभ मौके पर उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों एव क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए बीडीओ गुरुदेब प्रसाद और थानाध्यक्ष शोएब आलम ने कहा कि सरकारी सेवा में आना और जाना लगा ही रहता है। लेकिन लंबे समय के कार्यकाल के दौरान जो स्नेह सहयोग यहां के लोगो से मिला उसे कभी भुलाया नही जा सकता। वहीं नवपदस्थापित बीडीओ अभिनव भारती और थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि क्षेत्र के विकास के साथ साथ शांति व्यवस्था को बनाये रखने में जो भी कदम उठाना पड़े उसके लिए हमेशा ततपर रहूंगा। हमारी पहली प्राथमिकता सरकार के जनपयोगी योजनाओ को जन जन तक पहुँचाने के साथ लोगो मे प्रशासन के सहयोग की भावना जागृत करना है। जिससे सदभाव बनी रहे।

इस मौके पर उपस्थित अंचलाधिकारी बीरेन्द्र कुमार,बीईओ कुमार पंकज,प्रमुख प्रतिनिधि परवेज आलम,उपप्रमुख बलजीत सिंह, जदयू जिलामहासचिव जैनेंद्र सिंह, प्रखंड अध्यक्ष ग्यास खान ने बीडीओ के तीन वर्ष और थानाध्यक्ष के पांच वर्षों के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि दोनों ही पदाधिकारी ने मिलकर जनता के बीच सदभाव का मिशल कायम किया है। खासकर थानाध्यक्ष ने अपने कार्यकाल में अपराध पर पूरी तरह नियंत्रण रखा। विदाई समारोह के मौके पर सहायक अवर निरीक्षक सर्वि यादव,बीएओ बिनोद कुमार भारती, बीसीओ सुनील कुमार मंडल,वरीय साधनसेवी राजकुमार प्रसून,एहतेजाशामूलहक, बीपीआरओ निलेश कुमार,पूर्व जिला परिषद अब्दुल जब्बार अंशारी,कांग्रेस नेता गिरीश पासवान,राजद नेता पप्पू यादव,मुखिया रजनीश कुमार,मनोज यादव,उमेश प्रसाद सिंह,त्रिभुवन प्रसाद,मजहर इमाम, अजीत प्रसाद सिंह,उमेशचंद्र रजक, मो. हासिम,सुबोध प्रसाद यादव,गौतम सिंह,शिवनारायण कापरी,आदि उपस्थित थे।
वहीं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया।जबकि मंच संचालन वरीय आरपी राजकुमार प्रसून ने किया।
(अरूण कुमार गुप्ता)
बांका30/06/2018, शनिवार
www.gidhaur.com

Post Top Ad