बिहार विस चुनाव के दूसरे चरण में गिद्धौर में मतदान जारी, झाझा सीट पर जदयू-राजद के बीच सीधा मुकाबला - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

मंगलवार, 11 नवंबर 2025

बिहार विस चुनाव के दूसरे चरण में गिद्धौर में मतदान जारी, झाझा सीट पर जदयू-राजद के बीच सीधा मुकाबला

(उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बंझुलिया, गिद्धौर)
गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 11 नवंबर 2025, मंगलवार : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के तहत मंगलवार को गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से जारी है। प्रखंड के सभी आठ पंचायतों में सुबह से ही मतदाता अपने-अपने निर्धारित मतदान केंद्रों पर पहुंचकर लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा ले रहे हैं।

गिद्धौर प्रखंड के अंतर्गत आने वाले पतसंडा पंचायत के बंझुलिया, कुंधुर, नयागांव, सेवा, मौरा सहित अन्य गांवों के मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से ही मतदान प्रारंभ हो गया। महिलाओं और युवाओं में मतदान को लेकर विशेष उत्साह देखा जा रहा है। कई केंद्रों पर सुबह से ही लंबी कतारें लगीं, जहां मतदाता शांतिपूर्वक अपनी बारी की प्रतीक्षा करते नजर आए।

गिद्धौर प्रखंड झाझा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। इस सीट पर मुकाबला दिलचस्प माना जा रहा है, क्योंकि वर्तमान विधायक दामोदर रावत, जिन्हें इस बार भी एनडीए ने जदयू से उम्मीदवार बनाया है, का सीधा मुकाबला महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी जयप्रकाश नारायण यादव से है। दोनों प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच सुबह से ही चुनावी माहौल जोशपूर्ण बना हुआ है।
PROMOTIONAL
झाझा विधानसभा क्षेत्र में सुबह 9 बजे तक 16.18 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। निर्वाचन आयोग के अनुसार, अब तक मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण रही है और किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।

जिला प्रशासन की ओर से सीआरपीएफ, बिहार पुलिस और मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोका जा सके। साथ ही मतदान कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं ताकि मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी हो सके।
(+2 उत्क्रमित उच्च विद्यालय, कुंधुर, गिद्धौर)
स्थानीय प्रशासन ने मतदाताओं से अपील की है कि वे निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतंत्र को मजबूत बनाएं।
वोटों की गिनती 14 नवंबर को की जाएगी, जिसके बाद यह तय होगा कि झाझा की जनता ने इस बार किसे अपना जनप्रतिनिधि चुना है।

Post Top Ad -