जमुई/बिहार। केकेएम कॉलेज जमुई की 12 सदस्यीय वॉलीबॉल टीम रविवार को इंटर कॉलेज वॉलीबॉल टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए जेआरएस कॉलेज जमालपुर, मुंगेर के लिए रवाना हो गई। कॉलेज परिसर में टीम को उत्साहपूर्वक विदा किया गया। इस अवसर पर स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष सह खेल परिषद अध्यक्ष डॉ. गौरी शंकर पासवान और पूर्व खेल परिषद अध्यक्ष प्रो. सरदार राम ने खिलाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
डॉ. पासवान ने कहा कि खेल युवाओं के जीवन में अनुशासन, संघर्ष और आत्मविश्वास का भाव जगाता है। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा, “स्पोर्ट्स जीवन की वह धुन है, जो संघर्ष में ताल देता है और जीत में संगीत। मैदान में मेहनत करो, सफलता खुद चलकर आएगी।” उन्होंने विश्वास जताया कि टीम इस बार खिताब अपने नाम करेगी।
टीम मैनेजर एवं अर्थशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर प्रो. सरदार राम ने कहा कि खेल युवा ऊर्जा को सकारात्मक दिशा देता है और चरित्र निर्माण का सबसे प्रभावी माध्यम है। उन्होंने कहा कि टीमवर्क हर बड़ी सफलता की कुंजी है और खिलाड़ियों में यह भावना मजबूत दिख रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि टीम विजयी होकर लौटेगी।
टीम में शामिल खिलाड़ी गौरव कुमार, छोटू कुमार, आकाश, सौरव, सौरभ, रमेश, ओम, सौरव, शान सिंह, करण किशन और राजेश कुमार, उत्साह और जज़्बे के साथ रवाना हुए। इस मौके पर रवीश कुमार सिंह, कृष्ण कुमार गिरी सहित कॉलेज के कई छात्र एवं शिक्षकेतर कर्मचारी मौजूद रहे। टीम के रवाना होने के बाद कॉलेज और क्षेत्र के खेल प्रेमियों में उत्सुकता है कि यह टीम टूर्नामेंट में कैसा प्रदर्शन करती है।





