अलीगंज/जमुई (Aliganj/Jamui), 27 अक्टूबर 2025, सोमवार : लोक आस्था और सूर्योपासना का चार दिवसीय महापर्व छठ पूरे उत्साह, श्रद्धा और अनुशासन के साथ अलीगंज प्रखंड क्षेत्र में मनाया जा रहा है। रविवार को पर्व के दूसरे दिन पूरे क्षेत्र में भक्ति और पवित्रता का माहौल देखने को मिला। सुबह से ही गली-मोहल्लों में साफ-सफाई, सजावट और व्रतियों की तैयारी ने वातावरण को आध्यात्मिक बना दिया।
शाम होते ही व्रतियों ने पूरी विधि-विधान से खरना का अनुष्ठान संपन्न किया। परंपरा के अनुसार, मिट्टी के चूल्हे पर गंगा जल से स्नान कर व्रतियों ने गुड़ और दूध से बना दूध-भात तैयार किया। तत्पश्चात सूर्य भगवान को दूध-भात का भोग अर्पित कर पूजा-अर्चना की गई। पूजा संपन्न होने के बाद व्रतियों ने खरना का प्रसाद ग्रहण किया और अपने सगे-संबंधियों, पड़ोसियों एवं श्रद्धालुओं को भी प्रसाद वितरित किया।
खरना के साथ ही अब 36 घंटे का कठिन निर्जला उपवास आरंभ हो गया है, जो उदयमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद पूरा होगा। अलीगंज के सभी घाटों और तालाबों में छठ घाट सजाने की तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। महिलाएं पारंपरिक गीत गाते हुए प्रसाद की तैयारी में जुटी हैं, वहीं युवा घाटों की सफाई और सजावट में सहयोग कर रहे हैं।
छठ पर्व न केवल धार्मिक अनुष्ठान है बल्कि यह सामाजिक एकता, स्वच्छता और अनुशासन का प्रतीक भी है। अलीगंज क्षेत्र इन दिनों सूर्य भक्ति की अलौकिक छटा से आलोकित है — हर घर में भक्ति की गूंज, हर दिल में श्रद्धा का सागर।





