जमुई। जिले में आपराधिक घटनाओं पर नकेल कसते हुए पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। जमुई थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते 24 जुलाई की रात मंझवे पथ पर हुई मोटरसाइकिल लूटकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने छह अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही लूट की गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई है।
मामले की शुरुआत उस वक्त हुई जब पीड़ित नवल यादव, पिता मित्री यादव, निवासी जाजल (वर्तमान पता – जमुई) से रात करीब 10 बजे चार अज्ञात अपराधियों ने पेशन प्रो मोटरसाइकिल लूट ली। घटना की जानकारी मिलते ही जमुई थाना में कांड संख्या 430/25, दिनांक 25 जुलाई 2025, भारतीय न्याय संहिता की धारा 309(4) के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक जमुई के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया। तकनीकी और वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए पुलिस ने लूटकांड में संलिप्त अपराधियों की पहचान कर त्वरित कार्रवाई की।
छापेमारी के क्रम में कांड में संलिप्त छह अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। जिनमें सचिन कुमार उर्फ सचिन रंजन, पिता युगेश्वर महतो, साकिन काकन, थाना जमुई, संतोष कुमार, पिता द्वारका यादव, साकिन बडीबाग, थाना खैरा, रंजीत कुमार, पिता स्व. रामु यादव, साकिन बडीबाग, थाना खैरा, रंजीत कुमार, पिता खीरू यादव, साकिन बडीबाग, थाना खैरा, शनिदेव कुमार, पिता साधु यादव, साकिन मानपुर, थाना खैरा एवं स्वामी शरण कुमार उर्फ ग्यारह हजार, पिता राधे महतो, साकिन लोहरा, थाना जमुई शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्तों में से कई के विरुद्ध पूर्व में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं।
इस कार्रवाई के दौरान लूटी गई मोटरसाइकिल (बीआर46R आर-2822) को भी बरामद किया गया है। इस पूरे अभियान में थाना खैरा के थानाध्यक्ष पु.नि. मिंटु कुमार सिंह, जिला आसूचना इकाई के पु.अ.नि. आलोक कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मियों की सक्रिय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक ने इस सफलता पर टीम की सराहना करते हुए आगे भी ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखने का संकेत दिया है। यह जानकारी एसडीपीओ सतीश सुमन ने टाउन थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी पत्रकारों से साझा की।